Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

श्रीश्याम सखी दरबार ने मनाया अपना सातवां वार्षिकोत्सव

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

कस्बे के केडिया गेस्ट हाउस के सामने स्थित श्योराण गेस्ट हाउस में श्रीश्याम सखी दरबार का सातवां वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका और अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदरप्रसाद हिम्मतरामका ने किया।

कौन-कौन शामिल रहे:-

इस मौके पर बड़ी संख्या में कस्बे की ​महिलाओं ने वार्षिकोत्सव में हिस्सा लिया। श्रीश्याम सखी दरबार की संयोजिक रेखा संदीप हिम्मतरामका के संयोजन में हुए कार्यक्रम में नन्हीं श्याम सखी यशस्वी पंवार ने गणेश वंदना की। इसके बाद ग्रुप की सदस्य किरण दमड़िया पिलानी, किरण केडिया, सपना मित्तल पिलानी, पिंकी सहल, अनू तंवर, ख्याति ​केडिया, निशा मोदी, कुंदन कटेवा, दीपा मोदी, मधु बागड़ी और बबिता पंवार ने सामूहिक और एकल नृत्य की प्रस्तुतियां दी।

कौन बना था कृष्ण-राधा:-

कृष्ण बनी नाव्या सूरजगढ़िया खूब जच रही थी। जिसके बाद भी श्रीश्याम सखियां जमकर थिरकी। इसके अलावा संगीता हिम्मतरामका, रेखा संदीप हिम्मतरामका, सुनिता झुंझुनूंवाला, नीतू सर्राफ, सोनू हिम्मतरामका, रेखा अनिल हिम्मतरामका आदि ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर दामोदर लीला का मंचन किया गया। जिसमें मधु बागड़ी यशोदा बनी। तो नव्या सूरजगढिया कृष्ण, सोनू हिम्मतरामका, सुमन हिम्मतरामका, किरण केडिया, ख्याति केडिया व रेखा अनिल हिम्मतरामका ने सखियों की भूमिका अदा की। नीतू सर्राफ और अंकिता बाछुका भी मंचन में शामिल थी। सभी ने इस मंचन की खूब प्रशंसा की। पूरे आयोजन स्थल को राजस्थानी थीम पर सजाया गया।

वहीं श्रीश्याम सखियां बंधेज की साड़ियां पहनकर अलग ही दिखाई दे रही थी। किरण—ख्याति केडिया ने महिलाओं को रौचक गेम्स खिलाए और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं दो अलग—अलग ग्रुपों में संगीता हिम्मतरामका, मधु बागड़ी, नीतू सर्राफ, सुनिता झुंझुनूंवाला व कुंदन कटेवा के संयोजन में भक्ति भाव से भरपूर रैम्प वॉक हुआ। जिसमें मिसेज श्याम सखी में मनीषा सोनी विजेता रही। तो मिसेज श्याम सखी सीनियर में उर्मिला चौधरी विजेता रही। इस रैम्प वॉक में अंकिता बाछुका, सुमन हिम्मतरामका, राजू बाछुका, खुशबू पारीक, मधु शर्मा, माया जांगिड़, निकिता थालौर, पूजा हिम्मतराका, सविता हिम्मतरामका, शशि गुप्ता, वंदना तोला, अंजू सोनी, पायल सूरजगढ़िया, आशा हलवाई, अनिता बदनगढ़िया, सरोज चौधरी, उर्मिला चौधरी, ​मंजू केडिया, चंदा सोनी ने हिस्सा ​लिया।

जिनके रैम्प पर आते ही जमकर हूटिंग भी हुई। कार्यक्रम का संचालन और आभार संयोजिक रेखा संदीप हिम्मतरामका ने जताया। इस मौके पर डॉ. कुसूमलता शर्मा, आंचल भगेरिया, मानसी भगेरिया, रजनी केडिया, बिंदू ओझा, अनिता चौधरी, बबिता ककरानिया, नीतू खंडेलिया, टीना शर्मा, अनिता रणवां, वनिता लाटा, लक्ष्मी वर्मा, बबिता सोनी, नीलम सोनी, पूनम फतेहपुरिया, रीता गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि मौजूद थीं। निर्णायक की भूमिका में पिलानी से बबिता काशीरामका तथा नंदा मित्तल मौजूद थी।

मिनी मार्केट में लगाई स्टॉलें, हुई खरीदारी:-

श्रीश्याम सखियों ने ही आयोजन स्थल पर मिनी मार्केट में स्टॉल लगाई। जिसमें भी आयोजन शुरू होने से पहले, दौरान और बाद तक महिलाओं ने खरीदारी की। इनमें अंजना पिलानी ने कपड़ों व ज्वैलरी, नीतू हिम्मतरामका ने कान्हाजी की ड्रेस, पूजा हिम्मतरामका ने हेयर पिन व साड़ी, रक्षा खंडेलिया ने ठाकुरजी की ड्रेस, चंदा सोनी ने आचार, चिप्स, मंजू भालोठिया ने ठाकुरजी की ड्रेस व पिंकी गुप्ता ने स्टॉल लगाई। सबसे सुंदर स्टॉल अंजना पिलानी की रही। जिन्हें भी पुरस्कृत किया गया।

Related posts

PM Modi Bihar Visit Photos: प्रधानमंत्री ने रामविलास को किया याद, जंगलराज-नक्सलवाद पर किया हमला

Report Times

IPL 2024: ‘मुझे किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है’, जानें जीत बाद गायकवाड़ ने ऐसा क्यों कहा

Report Times

इस्तीफा देने वाले BJP सांसदों को खाली करना होगा घर, 30 दिन की मोहलत!

Report Times

Leave a Comment