Report Times
latestOtherआक्रोशजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान सीएम के गृह जिले में कल होगी जाटों की हुंकार रैली, जयपुर से हजारों की भीड़ लेकर भरतपुर जाएंगे हनुमान बेनीवाल

REPORT TIMES : राजस्थान में जाट आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन शुरू हो गया है. भरतपुर, धौलपुर और डीग जिलों के जाट समाज के लोग केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर कल यानी 29 जून को हुंकार रैली करेंगे. इस रैली का आयोजन जयपुर-आगरा हाईवे स्थित डहरा मोड़ पर किया जाएगा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने इस आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जाट समाज की मांग एकदम जायज है और उन्हें आरक्षण दिया जाना चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि वह इस आंदोलन में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और केंद्र सरकार से मांग मानने की अपील करेंगे.

जाट समाज की मांगें क्या हैं?

इस हुंकार रैली का नेतृत्व जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार कर रहे हैं. इसका मकसद जाट समाज की 4 मांगों को सरकार से मनवाना है. पहली मांग- केंद्र की सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग में आरक्षण. दूसरी मांग- 2015 से 2017 तक विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति. तीसरी मांग- महाराजा सूरजमल कल्याण बोर्ड का गठन. चौथी मांग- पूर्व आरक्षण आंदोलन के दौरान लगे मुकदमों को वापस लेना. हनुमान बेनीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार से अपील की है कि जाट समाज की मांग पर सकारात्मक संज्ञान लें.

‘दिल्ली तक सुनाई देगी गूंज’

हुंकार रैली से एक दिन पहले जोधपुर आए हनुमान बेनीवान ने कहा, ‘लगातार भाजपा-कांग्रेस सरकार में जाटों को आरक्षण दिया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में चुनौती के चलते 9 राज्यों के साथ में डीग, धौलपुर, करौली के जाटों का ओबीसी आरक्षण रद्द कर दिया था. तब राज्य सरकार ने एक कमेटी बनाते हुए स्टेट में जाटों को आरक्षण दे दिया था, लेकिन आज भी केंद्र में इनको आरक्षण नहीं है. अब फिर से आंदोलन की आग सुलग रही है. मैं करीब 12:15 बजे जयपुर से हजारों की भीड़ लेकर हुंकार रैली में शामिल होने आऊंगा और जाट भाईयों को चार्ज करूंगा. भरतपुर राजस्थान सीएम का गृह जिला है. यहां के लोग बहुत जिद्दी होते हैं. 29 जून को यहीं जाट समाज हुंकार रैली करने वाला है, जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी.’

Related posts

चिड़ावा में किसान जागरूकता संगोष्ठी चिड़ावा में 

Report Times

सामूहिक हनुमान चालीसा में उमड़े लोग: चिड़ावा के बावलिया बाबा मंदिर परिसर में हिन्दु जागरण मंच के संयोजन हुआ आयोजन

Report Times

फरवरी में होगी बोर्ड परीक्षाएं:15 फरवरी से 10 अप्रैल के बीच परीक्षा, जल्दी जारी होगा टाइमटेबल

Report Times

Leave a Comment