Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

सचिन पायलट ने पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘वह दबंग राजनीति करने वाले नेता थे’

REPORT TIMES : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जैसमलमेर में आज ( मंगलवार) मोहनगढ़ पहुंचकर दिवंगत पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

दबंग राजनीति करने वाले व्यक्ति थे- सचिन पायलट

मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी ने एक साधारण किसान परिवार में जन्म लिया और अपनी मेहनत से सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की. उन्होंने आगे कहा कि कर्नल साहब का योगदान इतिहास में हमेशा अंकित रहेगा. पायलट ने कहा, “सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने किसानों और गरीबों की सेवा के लिए राजनीति में कदम रखा. वे कई बार विधानसभा और लोकसभा में चुनकर गए. वह एक दबंग राजनीति करने वाले व्यक्ति थे, जो अपनी बात से कभी पीछे नहीं हटते थे. यही कारण है कि आज पूरे संभाग में लोग उन्हें याद कर रहे हैं.”

किसान और जवान की बात प्रमुखता से थे उठाते थे

उन्होंने आगे कहा कि कर्नल चौधरी का उनके परिवार से पुराना रिश्ता था. वह हमेशा किसान और जवान की बात प्रमुखता से उठाते थे. पायलट ने कहा कि कर्नल साहब के निधन से हम सभी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.उन्होंने इस जिले और संभाग के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है, पायलट ने कहा, “कर्नल साहब ने एक भरपूर जीवन जिया. 80 साल से ज्यादा की उम्र तक हमारे बीच रहे और हमेशा मुस्कुराते रहे. अपनी बात को कहने में कभी हिचकते नहीं थे. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे.”

ये रहे मौजूद

उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए उम्मीद जताई कि वे कर्नल साहब के नाम को आगे लेकर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ बायतु विधायक हरीश चौधरी, सांसद उमेद राम बेनीवाल, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related posts

वीर सावरकर गर्ल्स कॉलेज चिड़ावा में विदाई समारोह का आयोजन

Report Times

छापे ही छापे…जम्मू-कश्मीर से बिहार, राजस्थान तक ईडी और आयकर विभाग की रेड

Report Times

बावलिया बाबा दर्शन : श्मशान में भी विराजे बावलिया बाबा

Report Times

Leave a Comment