Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानसिरोहीस्पेशलहादसा

पानी के बहाव में फंसी तहसीलदार की गाड़ी, सवार थे 6 अधिकारी; बड़ा हादसा टला

REPORT TIMES : मानसून के इस सीजन में जगह-जगह जलभराव और दुर्घटना की तस्वीरें सामने आ रही है. ऐसा ही मामला सिरोही का है, जहां बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पानी के तेज बहाव में तहसीलदार की गाड़ी ही फंस गई, इसमें 6 लोग सवार थे. हालांकि गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. घटना के दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद सभी अधिकारी और स्टाफ सुरक्षित बाहर निकल आए.

दलदल में फंसने से अनियंत्रित हुई गाड़ी

गाड़ी गंगा वेरी के पास मढी रपट पर पहुंची थी, तभी यह घटना हुई. तेज पानी के बहाव में तहसीलदार की गाड़ी अचानक फिसलकर नीचे उतर गई. इस गाड़ी में तहसीलदार के साथ ग्राम सेवक और अन्य अधिकारी भी सवाल थे. अधिकारियों की टीम कलदरी की ओर जा रही थी. तभी रपट पार करते वक्त दलदल में फंसने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई.

धरनास्थल पर जा रही थी टीम

दरअसल, कलदरी गांव के आदिवासी समाज के व्यक्ति कलाराम की मौत के बाद मामला गरमा गया है. वहां धरना जारी है, इसी धरने में प्रशासनिक टीम को पहुंचना था. हादसे के बाद प्रशासन की टीम धरनास्थल तक नहीं पहुंच सकी.

ग्रामीणों ने भी प्रशासन से बरसाती मौसम में इस रपट पर सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.

Related posts

‘दिल्ली कूच के लिए आपात बैठक’ SI भर्ती रद्द नहीं करने पर बेनीवाल बोले- सरकार ने युवाओं से धोखा किया

Report Times

तारों में कैद किया पीने के पानी का ट्यूबवेल, विरोध पर दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Report Times

रविचंद्रन अश्विन ने पूर्व कैप्टन कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

Report Times

Leave a Comment