Report Times
latestOtherकोटाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

कोटा में दो दोस्तों को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत: 10 फीट तक घसीटता ले गया, ट्रॉली के नीचे दब गए थे दोनों युवक

REPORT TIMES : कोटा में ट्रैक्टर ड्राइवर ने गड्ढे से बचने के चक्कर में बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार ट्रैक्टर के साथ 10 फीट तक घसीटते चले गए। फिर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दब गए। लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसा कोटा के नांता थाना इलाके में गुरुवार शाम 7 बजे हुआ। दोनों युवक बाइक से डाबी (बूंदी) से कोटा आ रहे थे।

हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलटकर सड़क से 5-6 फीट नीचे गिर गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलटकर सड़क से 5-6 फीट नीचे गिर गई।

 

बूंदी से बाइक से लौट रहे थे

नांता थाना के हेड कॉन्स्टेबल रामलाल ने बताया- साहिल खान (41) निवासी साजिदेहड़ा और रफीक (54) निवासी नयापुरा इस्माइल चौक दोस्त थे। दोनों टायर रिमोल्डिंग का काम करते थे। दोनों गुरुवार को पुराने टायर देखने बूंदी जिले के डाबी में गए थे। शाम को दोनों बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में कोटा की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलटकर सड़क से 5-6 फीट नीचे गिर गई। रफीक और साहिल ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।

10 फीट तक घसीटता ले गया ट्रैक्टर

साहिल के साले इमरान ने बताया- रफीक और साहिल पुराने टायरों का काम करते थे। दोनों बाइक से लौट रहे थे। सामने से आ रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर ने गड्ढे से बचने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी। करीब 10 फीट तक घसीटता ले गया। दोनों आगे जाकर सड़क किनारे नीचे गिर गए और ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दब गए थे। हमें तो हॉस्पिटल से हादसे की सूचना मिली। रफीक के मुंह, नाक, सिर और सीने में चोट लगी। जबकि साहिल का एक पैर टूट गया। सिर के पीछे भी गंभीर चोट लगी। साहिल के 2 बेटी और 1 बेटा है, जबकि रफीक के दो बेटे हैं।

Related posts

10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 53749 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Report Times

‘मोनू अक्सर घटनास्थल पर आता रहता था’ जांच अधिकारी ने कहा- पीटने से हुई जुनैद-नासिर की मौत

Report Times

ऋषि सुनक के PM बनते ही ब्रिटेन की सरकार में एक और भारतवंशी की एंट्री, कैबिनेट में हुई सुएला की वापसी

Report Times

Leave a Comment