REPORT TIMES: झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति गुरुवार देर रात गश्त पर निकले। इस दौरान वे शहर के अलग-अलग नाकाबंदी पॉइंट पर भी पहुंचे और यहां की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान एसपी ने कहा- झुंझुनूं में रहना है तो कानून का पालन करना होगा, अपराध करने वालों की कोई जगह नहीं है।
सीमाओं पर सख्त पहरा, वाहनों की गहन जांच
पूरे जिले की सीमाओं पर ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी लागू की गई। हर सीमा नाके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हुई। रातभर वाहनों की गहन जांच होती रही। किसी भी संदिग्ध वाहन को बारीकी से खंगाला गया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस का फोकस केवल सामान्य जांच तक सीमित नहीं रहा। विशेष रूप से लकड़ी की तस्करी, अवैध शराब की सप्लाई, हथियारों की आवाजाही और चोरी की वारदातों में शामिल लोगों पर नजर रखी गई। फरार अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों के मूवमेंट पर खास ध्यान दिया गया।
गश्त के दौरान एसपी उपाध्याय चिड़ावा-पिलानी-सूरजगढ़ रोड पर पहुंचे। यहां उन्होंने नाकाबंदी कर रही पुलिस टीमों की कार्यशैली का निरीक्षण किया। जवानों से बातचीत करते हुए उन्होंने चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए।
एसपी बोले-ये एक दिन की कार्रवाई नहीं
एसपी ने कहा-इस तरह के अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं हैं। यह अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और उनके रास्ते बंद करने की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। पुलिस ने साफ कर दिया कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए भविष्य में भी इस तरह की सघन नाकाबंदी और निरीक्षण अभियान चलते रहेंगे। एसपी उपाध्याय ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे पुलिस की मदद करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं। उनका कहना था—”अपराध पर काबू पाना तभी संभव है जब पुलिस और जनता मिलकर काम करें।”
