REPORT TIMES : कोटा में ट्रैक्टर ड्राइवर ने गड्ढे से बचने के चक्कर में बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार ट्रैक्टर के साथ 10 फीट तक घसीटते चले गए। फिर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दब गए। लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसा कोटा के नांता थाना इलाके में गुरुवार शाम 7 बजे हुआ। दोनों युवक बाइक से डाबी (बूंदी) से कोटा आ रहे थे।

बूंदी से बाइक से लौट रहे थे
नांता थाना के हेड कॉन्स्टेबल रामलाल ने बताया- साहिल खान (41) निवासी साजिदेहड़ा और रफीक (54) निवासी नयापुरा इस्माइल चौक दोस्त थे। दोनों टायर रिमोल्डिंग का काम करते थे। दोनों गुरुवार को पुराने टायर देखने बूंदी जिले के डाबी में गए थे। शाम को दोनों बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में कोटा की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलटकर सड़क से 5-6 फीट नीचे गिर गई। रफीक और साहिल ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।
10 फीट तक घसीटता ले गया ट्रैक्टर
साहिल के साले इमरान ने बताया- रफीक और साहिल पुराने टायरों का काम करते थे। दोनों बाइक से लौट रहे थे। सामने से आ रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर ने गड्ढे से बचने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी। करीब 10 फीट तक घसीटता ले गया। दोनों आगे जाकर सड़क किनारे नीचे गिर गए और ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दब गए थे। हमें तो हॉस्पिटल से हादसे की सूचना मिली। रफीक के मुंह, नाक, सिर और सीने में चोट लगी। जबकि साहिल का एक पैर टूट गया। सिर के पीछे भी गंभीर चोट लगी। साहिल के 2 बेटी और 1 बेटा है, जबकि रफीक के दो बेटे हैं।
