Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान को मिले 76 नए R.P.S. अधिकारी, पुलिस अकादमी में हुई पासिंग परेड

REPORT TIMES : राजस्थान पुलिस अकादमी में शुक्रवार को राजस्थान पुलिस सेवा के 55वें बैच की पासिंग परेड का आयोजन किया गया. 47 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद 76 नए पुलिस अधिकारी अब राज्य की सेवा के लिए तैयार हैं. इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे, जिन्होंने पास आउट होने वाले अधिकारियों का हौसला बढ़ाया.

प्रशिक्षु सेजल के लिए गर्व का पल

पासिंग परेड में शामिल महिला प्रशिक्षु आर.पी.एस. अधिकारी सेजल के लिए यह एक बेहद खास मौका था. उनकी दादी सास, सास और पति भी इस दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. सेजल के परिवार ने उन पर गर्व महसूस किया। खास बात यह है कि सेजल के पति भी आर.ए.एस. अधिकारी हैं. यह क्षण न केवल सेजल के लिए, बल्कि उनके परिवार के लिए भी बेहद गौरवशाली था.

आज राजस्थान के लिए गौरव का दिन है- सीएम भजनलाल शर्मा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का दिन न केवल इन अधिकारियों और उनके परिजनों के लिए बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव का दिन है. यह इन अधिकारियों के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में आज अहम कदम है. उन्होंने टीम भावना को मजबूत करने पर जोर दिया.

समारोह में ये रहे मौजूद

समारोह की शुरुआत सुबह 8:30 बजे भव्य सलामी के साथ हुई. इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, सांसद मंजू शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह भास्कर ए. सावंत, डीजीपी राजीव कुमार शर्मा और महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक राठौड़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

Related posts

’21 सीटों को 100 में बदलने वाला निकम्मा कैसे’ गुढा बोले- पायलट करें राजस्थान की तकदीर का फैसला

Report Times

राजस्थान में राघुरधाम महंत की गला दबाकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने 1 शख्स को किया डिटेन

Report Times

विदेशी निवेशकों की वापसी और रुपए में उछाल, शेयर बाजार यूं ही नहीं काट रहा बवाल

Report Times

Leave a Comment