झुंझुनूं जिले में 2 और केस कॉरोना पॉजिटिव मील हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरहड़ गांव का 22 वर्षीय युवक और नवलगढ़ के वार्ड 27 का एक अधेड़ मुंबई लौटे हैं। ये दोनों कॉरोना से संक्रमित मिले हैं। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जांची जा रही है। अब जिले में कॉरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 83 से बढ़कर 85 हो गई है।

