Report Times
latestOtherकरियरकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

किसान जागरूकता अभियान के तहत धान्या सीड्स द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित, धान्या बाजरा शेखावाटी के किसानों की पहली पसंद – डॉ. संजीव गुप्ता 

REPORT TIMES 
चिड़ावा। धान्या सीड्स   द्वारा चिड़ावा में  रतेरवाल सीड्स के गोदाम के पास किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड क्षेत्रीय निदेशक कृषि अनुसंधान फतेहपुर के डा. सहदेव सिंह ने की । विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक उद्यान विभाग शीशराम जाखड़, रेलिज इंडिया लिमिटेड के एजीएम डॉ. संजीव गुप्ता, रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा, धान्या सीड्स के एरिया सेल्स मैनेजर सुरजीत ढिल्लन ने की । डा. सहदेव सिंह ने खेती में कीट प्रबंधन व बीजोपचार की जानकारी दी । शीशराम जाखड़ ने कृषि एवं उद्यान विभाग की अनुदानित योजनाएं , वर्षा जल संरक्षण, सरक्षित जल का कुसलतम उपयोग, कम पानी में ली जाने वाली फसलें व उनकी किस्में इत्यादि के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कृषकों की शंकाओं का समाधान किया ।
संजीव गुप्ता ने टाटा ग्रुप के बारे में विस्तार से बताया तथा कंपनी द्वारा दिए जाने हाइब्रिड बाजरा बीज के बारे में विस्तार से बताया । सुरजीत ढिल्लन ने शेखावाटी के किसानों की पहली पसंद धान्या बाजरा MP 7878 की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा की अधिक पैदावार व चारे के साथ खाने में स्वादिष्ट किस्म हैं। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने किया । कुलदीप बलौदा, सचिन पचार, दयाराम , बाबूलाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर किसानों को लक्की ड्रा से धान्या बाजरा एमपी 7878 के 100 पैकेट तथा रतेरवाल सीड्स द्वारा 11 लैपटॉप बैग व 100 हैंड बैग वितरित किए । इस मौके पर धीरज शर्मा, श्रीराम,  बजरंग सिंह, सुमेर,  ओमप्रकाश, सुखवीर, सत्यवीर, विक्रम, अमित, रणवीर यादव, रत्न सिंह, राजवीर सिंह, अनिल कुमार, संजय सैनी आदि किसान मौजूद थे।
Advertisement

Related posts

पदयात्रियों का जत्था खाटू धाम के लिए हुआ रवाना:हाथों में निशान लेकर निकले भक्त,1 मार्च को पहुंचेंगे बाबा के दरबार

Report Times

बाबा रामदेव को पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश, मुसलमानों पर दिया था विवादित बयान

Report Times

मारुति ऑल्टो से भी सस्ती इस इलेक्ट्रिक कार का पूरा देश हुआ दीवाना, सिंगल चार्ज पर 200km रेंज

Report Times

Leave a Comment