विवाह के लिए लाई सामग्री स्वाहा
चिड़ावा। शहर में पंचायत समिति के सामने स्थित गली में एक मकान में दोपहर बाद आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर चिड़ावा नगरपालिका की फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। लेकिन सही तरह से आग बुझाने में सक्षम नहीं होने के चलते सूरजगढ़ की फायरब्रिगेड गाड़ी को बुलाया गया। करीब एक घण्टे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार पीड़ित सांवरमल पंवार के घर शादी होने वाली थी। आग में शादी के लिए लाया गया काफी सामान जल गया। वहीं घर का भी काफी जरूरी सामान और कपड़े आग में स्वाहा हो गए। सूचना पर पुलिस और नगरपालिका के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ को तितर-बितर किया।
Advertisement
Advertisement