Report Times
Otherक्राइमताजा खबरेंप्रदेश

सूरजगढ़ : व्यापारी से लूट मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी

सूरजगढ़(पवन शर्मा)। झुंझुनूं जिले की बड़ी अनाज मंडी सूरजगढ़ मंडी में सोमवार दिन दहाड़े व्यापारी से फायरिंग व लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारी सहम गए। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी रूड़मल पुष्करलाल फर्म में शाम चार बजे के करीब दुकानदार महेश बिलोटिया बैठा था उसी दौरान बाइक पर दो अज्ञात युवक आये जिन्होंने हेलमेट पहन रखे थे जिसमे से एक युवक बाइक पर दुकान के बाहर बैठा रहा वही दूसरा युवक दुकान के अंदर गया और दुकानदार को हाथ उठाने के लिए बोला जिस पर दुकानदार ने एतराज किया तो उक्त युवक ने उस पर फायरिंग कर दी और दुकान  डेढ़ लाख रुपयों से भरा गल्ला उठाकर बाहर निकल अपने साथी के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर दुकानदार के पडोसी बाइक सवारों  पीछे भागे तो बाइक सवार गलियों से निकलकर फरार हो गए। इस दौरान दुकान के बाहर लोगो की भीड़ भी जमा हो गई। व्यापारी से लूट की सूचना पर एसएचओ सुरेंद्र मलिक पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे मौका मुआयना कर कंट्रोल रूम में सूचना कर जिले भर में नाकाबंदी कराई। वही दिन दहाड़े हुई वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा ,डीवाईएसपी आरपी शर्मा मौके पर पहुंचे और वारदात के शिकार हुए व्यापारी से घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस को घटना स्थल से गोली का एक खाली खोल भी बरामद हुआ है

https://youtu.be/buKUVt6u7zU

Related posts

पारे का टॉर्चर:दिन का 47.7 डिग्री व रात का पारा 28.3 डिग्री पहुंचा

Report Times

सिर्फ आश्वासन! अब PM से गुहार… मीटिंग के बाद क्या रहा खिलाड़ियों का रिएक्शन

Report Times

Yogi Govt 2.0 Cabinet Meeting: योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला फैसला- 15 करोड़ जनता को अगले तीन माह तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन

Report Times

Leave a Comment