चिड़ावा।पंचायत समिति चिड़ावा के विकास अधिकारी दारासिंह ने ग्राम पंचायत गिडानिया में चल रहे मनरेगा योजना के अंतर्गत खेल मैदान समतलीकरण व ट्रेक निर्माण कार्य गिडानिया, परंपरागत तालाब की गाद निकालना व केचमेंट एरिया दुरुस्तीकरण कार्य झाझोत, तालाब खुदाई व केचमेंट एरिया दुरुस्तीकरण कार्य खुडोत का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान सभी श्रमिकों को कोवेड-19 की एडवाइजरी जानकारी दी गई व पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, इस दौरान श्रमिकों को कपड़े से सिले हुए मास्क वितरण किए गए,सैनिटाइजर/ साबुन से हाथ धोने की जानकारी दी गई कार्यस्थल पर छाया पानी के लिए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए , ग्राम गिडानिया में ट्रैक निर्माण का कार्य काफी समय से अटका हुआ था ,अब स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की तथा प्रशासन को धन्यवाद दिया, विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से पेयजल समस्या पर चर्चा की गई कुछ कुओ में पानी नीचे जाने की बात बताई, उन सभी में शीघ्र ही फाइप लाइन बढ़ाने के कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, अनाज भंडार निर्माण झाझोत के अपूर्ण कार्य का निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारी को शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिऐ गया, निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक राकेश बराला व पंचायत सहायक सूरजीत बुगालिया साथ में रहे। विकास अधिकारी ने बताया लोकडाउन प्रारंभ हुआ था ,तब पंचायत समिति में मनरेगा के कार्य करीब करीब सभी बंद हो गए थे ,अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी बेरोजगार लोगों व बाहर से आए हुए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार पर लगाया गया है ,अप्रैल में लोकडाउन के दौरान मात्र 140 श्रमिक कार्यरत थे ,जो अब बढक़र 3200 हो गए हैं ,तथा इस माह के अंत तक 4000 श्रमिक लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में प्रपत्र 6 भरवाये जा रहे हैं नए लोगों के जॉब कार्ड जारी किए जा रहे हैं , व्यक्तिगत एवं जन उपयोगी कार्य तालाब ,चारागाह विकास, शमशान कब्रिस्तान विकास ,ग्रेवल सडक़ों के कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु जिला परिषद भिजवाए गए हैं ,सार्वजनिक निर्माण विभाग व वन विभाग के भी बहुत से कार्य स्वीकृत हो गए हैं, जो शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे ,ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी ग्रामीण को रोजगार के लिए मना नहीं किया जा रहा है ,मांगते ही तत्काल रोजगार दिया जा रहा है ,प्रत्येक दिन विकास अधिकारी स्वयं चर्चा कर ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों से मॉनिटरिंग कर श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार पर लगाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, इसके बाद विकास अधिकारी ने ईद के मौके पर ग्राम पंचायत सुल्ताना में पहुंचकर शांति व्यवस्था का जायजा लिया एवं सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर असलम मोगिया, सुरेश टेलर, बलजीत सिंह शर्मा आदि मौजूद थे।
विकास अधिकारी ने लिया मनरेगा कार्यों का जायजा
Advertisement
Advertisement
Advertisement