चिड़ावा शहर के वार्ड 2 व 3 में पीने के पानी की भारी किल्लत बनीं हुई हैं। इस भीषण गर्मी के दौर में पानी की एक एक बाल्टी के लिए इन वार्डों में लोग परेशान हो रहे हैं। वार्डवासियों का कहना है कि पीने के पानी की समस्या के समाधान को लेकर वार्ड के लोग कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड 2-3 में पीनें के पानी की भारी किल्लत को लेकर वार्डवासी आज पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा से मिले। पालिकाध्यक्ष शर्मा ने पीएचईडी मंत्री बीड़ी कल्ला को पत्र लिखकर इन वार्डों में पीने के पानी की समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की हैं। उन्होंने पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, झुंझुनूं जिला जन अभाव अभियोग के अध्यक्ष (जिला कलेक्टर) एवं पीएचईडी के एसई को भी पत्र की प्रति भेजी है।पालिकाध्यक्ष शर्मा ने ट्विटर के माध्यम से भी शहर मे पेय जल समस्या के समाधान बारे में मांग उठाई है।
वार्ड दो और तीन में पानी की समस्या
Advertisement
Advertisement
Advertisement