झुंझुनूं। जिले में जहां रात तक 3 नए कॉरोना पॉजिटिव मिले थे। छावसरी, मणकसास और नवलगढ़ में एक-एक पॉजिटिव मिला था। तो वहीं अब सुबह तक 4 मामले और पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में जिले में कॉरोना पॉजिटिव का आंकड़ा अब बढ़कर 96 हो गया है। ये ही गति रही तो इसी माह जिले में 100 का आंकड़ा पार हो सकता है। बीडीके अस्पताल के पीएमओ शुभकरण कालेर ने बताया की नए मामलों में चनाना का 24 वर्षीय युवक, बुहाना के थली गांव का 31 वर्षीय युवक, देवराला का 23 वर्षीय युवक और झुंझुनूं के वार्ड 29 का 47 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी राज्य के बाहर से लौटे हैं। फिलहाल इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं झुंझुनूं जेल के सभी सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने काफी राहतभरी सांस ली है।
Advertisement
Advertisement