Report Times
Otherउदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंप्रदेशराजस्थानहैल्थ

झुंझुनूं : सुबह एक साथ आए 7 नए कॉरोना पॉजिटिव केस

झुंझुनूं में कॉरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इनमें 2 व्यक्ति उदयपुरवाटी के पौंख के वार्ड 11 और 13 निवासी है। वहीं रघुनाथपुरा का 53वर्षीय व्यक्ति और चंवरा का 32 युवक कॉरोना पॉजिटिव निकला है। ये सभी मुंबई से लौटे हैं। वहीं बगड़ के पास जयपहाडी का 40 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव निकला है। ये भी मुम्बई से आया था। वहीं झुंझुनूं के वार्ड एक का 21 वर्षीय युवक और वार्ड 12 का 21 वर्षीय युवक कॉरोना पॉजिटिव मिला है। ये दोनों जयपुर से आए हैं। सभी की सूचना सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर को दी है। फिलहाल इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जांची जा रही है। अब जिले में इन सात केस के बाद कॉरोना पॉजिटिव की संख्या 109 पहुंच गई है।

Advertisement

Advertisement

पॉजिटिव केस-
1. 50 वर्ष, पौंख गांव, वार्ड नं. 11
2. 33 वर्ष, पौंख गांव, वार्ड नं.13
3. 53 वर्ष, रघुनाथपुरा, उदयपुरवाटी
4. 32 वर्ष, चंवरा, उदयपुरवाटी
5. 40 वर्ष, जयपहाड़ी, झुंझुनूं
6. 21 वर्ष, वार्ड नं. 1 चूरू रोड़, झुंझुनूं
7. 21 वर्ष, वार्ड नं. 12, झुंझुनूं

Advertisement

कुल केस – 109

Advertisement

Advertisement

Related posts

गहलोत राज में पुलिस ने शहीदों की पत्नी को सड़क पर घसीटा, सांसद से लिपटकर रो पड़ी

Report Times

भाजपा मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

Report Times

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से मिले चिड़ावा व सूरजगढ़ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष व एबीवीपी के कार्यकर्ता व अन्य कार्यकर्ता

Report Times

Leave a Comment