चिड़ावा नगरपालिका की ओर से नया बस स्टैंड से कबूतरखाना बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसके लिए सोमवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा। रविवार को नगरपालिका एसआई संदीप लांबा की देखरेख में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को समझाया गया। एसआई लांबा ने बताया कि ईओ अनिल चौधरी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सड़क के किनारे रेहड़ी और ठेले लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को तय दायरे में ही रेहड़ी और ठेले लगाने की हिदायत दी। पालिका दस्ते में जमादार विनोद कुमार, बजरंगलाल, संजय यादव, बहादुर, कपिल कटेवा कासी, सुनील नेहरा आदि थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement