चिड़ावा। वीर सावरकर सीसै स्कूल में निजी शिक्षण संस्थान, चिड़ावा के संचालकों की बैठक रविवार को रखी गई। जिसकी अध्यक्षता रणवीर सिंह थालौर ने की। बैठक में विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्यापन एवं होमवर्क करवाने पर जोर दिया गया। निजी संस्थाओं में वर्तमान परिस्थितियों के चलते आने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सुझाव भी लिए गए।
संस्थाओं पर थोपे गए नियमों के शिथिलता की मांग की गई। इस अवसर पर नरेंद्र पूनिया मंड्रेला, रामसिंह नेहरा, सुनील डांगी, अनिल गुप्ता, विक्रम जांगिड़, सुनील सैनी, संदीप मावंडिया, अशोक मिठारवाल, संजय पूनियां, उत्तम पूनिया, अनिल दाधीच, राजेंद्र झाझडिय़ा, अजीत चौधरी, विनोद सैनी, सुरेंद्र यादव, भंवरलाल सैनी, महेंद्र सैनी, सरिता सिंघल, रेखा पांडेय, अर्पित सिंघल, संजय वर्मा, बनेश शर्मा उपस्थित थे।