Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखस्पेशल

चिड़ावा : कुएं के शिवालय में वीर हनुमान संग ऊंचाई पर विराजे हैं ओंकार

शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं गांधीचौक से कबूतरखाना बस स्टैंड के मध्य डालमिया शिशु विहार स्कूल वाली गली के कोने पर गनोट सुपर मार्केट के सामने की तरफ बना है शिव ओंकार मन्दिर।

पूरी वीडियो स्टोरी देखने के लिए अभी नीचे दी गई तस्वीर पर क्लिक करें-

https://youtu.be/BfzV7u11Qb4

इस शिवालय का निर्माण केडिया परिवार ने 110 साल से भी अधिक समय पहले करवाया। यहां पर केडिया परिवार की बगीची हुआ करती थी। उसी में कुएं का निर्माण कराया गया। उसी कुएं के पास शिवालय निर्माण हुआ और शिवालय में शिवलिंग के पास नन्दी महाराज विराजे। वहीं माता पार्वती, कार्तिकेयजी और गणेशजी भी यहां विराजित हुए। कुएं के बालाजी की सिंदूरवदन मूर्ति भी शिवालय में ही विराजित कराई गई। शिवालय की खास बात ये है कि शिवलिंग करीब 20 फुट की ऊंचाई पर स्थापित है। इस शिवलिंग को एक स्तम्भ पर स्थापित किया गया है। ये स्तम्भ नीचे एक दुकान में बना हुआ है और नीचे जमीन से शिवालय को जोड़ता है। धार्मिक मत के अनुसार शिवलिंग जमीन में ही स्थापित होता है। ऐसे में इस स्तम्भ के माध्यम से शिवलिंग को जमीन से जोड़ा गया है। शिवालय को टाइल्स लगाकर काफी आकर्षक बनाया गया है। शिवालय में आस-पड़ौस के लोग भगवान ओंकार के दर्शनों को प्रतिदिन आते हैं। वहीं यहां आसपास के दुकानदार भी यहां दर्शन के बाद ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को खोलते हैं। इस धार्मिक स्थल पर आने वाले काफी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी हुई है। श्रद्धालुओं का मानना है कि सच्चे मन से बाबा की दर पर आने वाले कि मनौती बाबा जरूर पूरी करते हैं। तो आप भी एक बार यहां अवश्य पधारें और भगवान के दर्शनों का लाभ उठाएं। अब दीजिए हमें इजाजत…कल फिर मिलेंगे…हर हर महादेव

Related posts

अमावस्या के दिन वृष सहित इन 6 राशि वालों की लगेगी लॉटरी, होगा फायदा

Report Times

“रीट का प्रेशर सहन नहीं हो रहा, पापा-मम्मी माफ करना”; सुसाइड नोट ल‍िखकर छात्र ने ताल में लगा दी छलांग

Report Times

सबके प्रेरणास्रोत रहेंगे फुले: नगर कांग्रेस कार्यालय में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सर्व समाज ने दी श्रद्धांजलि

Report Times

Leave a Comment