चिड़ावा। किसान सभा की ओर से बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर सोमवार को सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री के नामज्ञापन दिया गया।
सभा के बजरंगलाल बराला के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन के माध्यम से सभी घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के छह माह के बिजली बिल माफ करने, घरेलू बिजली की बढ़ी दरों को वापस करवाने, बीसीआर के नाम पर लूट बंद करने, बिजली निगम को नीजि हाथों में देना बंद करवाने आदि मांगों को उठाया गया। इस अवसर पर गोविंदसिंह कुतुबपुरा, प्रधानसिंह पिचानवां, सहीराम जांगिड़, जवाहरलाल गुप्ता, रोहिताश्व मेघवाल सेही, राजेंद्रसिंह उपस्थितथे।