चिड़ावा। पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश-हजारीलाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से बीती रात को कोरोना योद्धाओं का समान किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने की। जिसके प्रारंभ में संस्था संरक्षक बलदेव प्रसाद सैनी, संस्थापक एवं पार्षद सुमित्रा सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में एसडीएम जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, डिस्कॉम एइएन आरसी जांगलवा, सुरेंद्र कटेवा, जेइएन निरमा, नायब तहसीलदार महेंद्र मूंड, विक्रम सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, लेखाकार मानसिंह, चौकी प्रभारी बलवीर चावला, ईओ अनिल चौधरी, बीसीएमओ डॉ.संतकुमार जांगिड़, सीएचसी प्रभारी डॉ.जितेंद्र यादव, जमादार विनोद कुमार आदि का समान किया गया। वहीं 25 पीपीई किट तथा 25 फेस शिल्ड बांटे गए। इस अवसर पर जगदीश मुनीम, केएम मोदी, महेश मोदी, महेश हिमतरामका, रामगोपाल मिश्र, सूर्यकांत शर्मा, प्रदीप दरोगा, राजेंद्र जखोडिय़ा, निखिल चौधरी, चंद्रप्रकाश कुलश्रेष्ठ, श्रीराम सैनी, विश्वनाथ, मोहन मावंडिया, सुरेश-महेंद्र हलवाई, आनंद कटारिया, लोकेश कटारिया, रामनिवास सैनी, मनोज लाटा, प्रभू सिगोदिया, नवीन भीम, गंगाधर वर्मा मौजूद थे।