Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानहैल्थ

चिड़ावा : 76 पशु पक्षी सेवकों का हुआ सम्मान

चिड़ावा.बिवाल गेस्ट हाउस में सोमवार को पशु-पक्षी सेवक समान समारोह एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। मुय अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा थे। अध्यक्षता डूंगरपुर सभापति केके गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा, झुंझुनंू ग्रामीण डीवाईएसपी नीलकमल, चिड़ावा डीवाईएसपी सुरेश शर्मा रहे। अतिथियों के द्वारा बावलिया बाबा की प्रतिमा पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही पुष्पगुछ भेंट कर अतिथियों का अनुज भगेरिया एवं कमल मंडेलिया ने समान किया। कार्यक्रम में पशु और पक्षी सेवकों में नवलगढ़, उदयपुरवाटी, गुढा मंडावा, मुकुंदगढ़ ,झुंझुनू, खेतड़ी, सिंघाना, कोपर, पिलानी, सूरजगढ़, चिड़ावा, मलसीसर, सुल्ताना, चिराना, बिसाऊ, मंड्रेला से 76 लोगों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत की वीसी की सराहना की। एसपी जगदीश चंद्र शर्मा और अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि पशु पक्षी की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कार्यक्रम में सभी पशु-पक्षियों का प्रमाण पत्र, गाय की प्रतिमा और श्री श्याम फागोत्सव समिति के द्वारा काढ़ा वितरण किया गया। कार्यक्रम में सोशल डिटेंस की पूर्ण रूप से पालना की गई। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट लोकेश शर्मा ने किया। अंत में सहयोगी अनुज भगेरिया, कमल मंडेलिया का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजकुमार मीणा, नरेंद्र गिरधर, रजनीकांत मिश्रा, प्रदीप जगनानी, मनीष बिवाल आदि मौजूद थे।

Related posts

कलयुगी मां ने 2 बच्चों को कुएं में फेंका, हाथ छुड़ाकर भागी बेटी; जांच में जुटी पुलिस

Report Times

सूरजगढ़ का प्राचीन निशान खाटू रवाना, मन्दिर पर लहराएगा

Report Times

पाकिस्तान क्यों नंबर वन है? रोहित शर्मा ने Ind vs Pak टक्कर से पहले बताया

Report Times

Leave a Comment