चिड़ावा एसडीएम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्रता सूची की ग्राम पंचायतवार जांच करवाई । जिसमें सरकारी नौकरी और पेंशनर्स के नाम भी सामने आए। जिसके आधार पर नोटिस जारी किए गए। एसडीएम जगदीशप्रसाद गौड़ ने बताया कि ऐसे लाभार्थियों से वसूली की गई। जिसमें अपात्र लाभार्थी से प्राप्त किए गए गेंहू के विरूद्ध राशि 27 रुपए प्रति किलो के दर से वसूली की गई। जिसमें 14 जुलाई तक 16 अपात्र लाभार्थियों से कुल 3 लाख 31 हजार 95 रुपए की वसूली कर राजकोष में जमा करवाई गई।