Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

सांसद-विधायकों की स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे राजस्थान CM, आज गुजरात के लिए होंगे रवाना

REPORT TIMES : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) सोमवार से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात (Gujarat) जाएंगे. इस दौरे का उद्देश्य भाजपा सांसद-विधायकों के लिए केवड़िया में आयोजित स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप में भागीदारी करना है. मंत्री-विधायक आज सुबह 8:35 बजे इंडिगो की फ्लाइट से गुजरात के लिए रवाना होंगे. उनके साथ कुछ सांसद और विधायक भी केवड़िया जाएंगे, जबकि शेष जनप्रतिनिधि अन्य माध्यमों से पहुंचेंगे.

‘सशक्त संगठन, विजयी भारत’ थीम

इस कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा करना है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी संभावित है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें शामिल होंगे. नए सांसदों और विधायकों को संसदीय कार्य प्रणाली की ट्रेनिंग दी जाएगी. कार्यशाला का फोकस ‘सशक्त संगठन, विजयी भारत’ थीम पर रहेगा.

सीएम शर्मा का मिनट-टू-मिनट प्लान

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा आज सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट से वडोदरा के लिए रवाना होंगे. उनका प्लेन दोपहर 12:15 बजे वडोदरा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. उस समय से दोपहर 1:10 बजे तक वे राजस्थानी समाज वडोदरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम मिलन हॉल, न्यू VIP रोड, गुरुद्वारे के सामने आयोजित किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे वे केवड़िया स्थित टेंट सिटी-2 पहुंचेंगे.

7 मई की रात जयपुर लौटेंगे सीएम

आज शाम 7 से 8:30 बजे तक मुख्यमंत्री प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे, जहां भाजपा सांसदों-विधायकों को संगठनात्मक और संसदीय कार्यों पर प्रशिक्षित किया जाएगा. 6 और 7 मई को शिविर में पार्टी की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी कार्यशैली पर विस्तृत मंथन होगा. मुख्यमंत्री 7 मई की रात 11:15 बजे जयपुर लौटेंगे.

Related posts

बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ेगा सेवा भारती महिला प्रकोष्ठ : किशोरी विकास प्रकल्प का शुभारंभ

Report Times

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, स्कूल जाते समय डंपर से टकराई बस; 24 बच्चे घायल

Report Times

The Great Indian Kapil Show: राघव चड्ढा को लेकर कपिल ने परिणीति से कही ऐसी बात… खिलखिला उठे सभी दर्शक, VIDEO

Report Times

Leave a Comment