चिड़ावा। शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम हैं एक और प्राचीन शिवालय में। ये है स्वामियों के मंदिर का शिवालय। इस मंदिर और शिवालय की स्थापना 100 साल से भी अधिक समय पहले सुरजाराम जी स्वामी ने की थी। फिलहाल उनका परिवार ही यहां पूजा अर्चना का जिम्मा सम्भाले हुए है। इस शिवालय की खास बात ये है कि यहां पर शिवालय में एक साथ दो गणेश शिवलिंग के पास विराजित हैं।
पुजारी परिवार के मुताबिक यहां मंदिर के अंदर गर्भगृह में राधा-कृष्ण विराजे हैं। उनके बिल्कुल सामने चौक के बिल्कुल बीच मे मंडप में हनुमान जी महाराज विराजे हैं। हनुमानजी महाराज के दोनों तरफ दो अंगद विराजे हैं।
https://youtu.be/uKH8ouAyVGc
यहां भगवान के दर्शन कर आनन्द की असीम अनुभूति होती है। एक बार अवश्य यहां पधारें और दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें। अब दीजिए इजाजत…भक्ति की अविरल गंगा में कल फिर मिलेंगे एक और प्राचीन शिवालय में…हर हर महादेव…