चिड़ावा क्षेत्र में अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने शनिवार को छापे मारकर दो गांवों से दो अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए। जो कि किसानों ने बिजली चोरी के लिए हरियाणा से लाकर लगा रखे थे। एक्सईएन अशोक कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे डूलानिया, मोरवा, दोबड़ा, पीपली, लीखवा, गाडोली, हमीनपुर, बनगोठड़ी में बिजली चोरी पकडऩे के लिए छापे मारे गए। जिसमें हमीनपुर निवासी विजय तथा पीपली का दलीप बिजली चोरी कर रखा था। उक्त दोनों लोगों ने अपने खेतों में अवैध ट्रांसफार्मर लगा रखे थे। जिसकी मदद से बिजली चोरी की जा रही थी। विजिलेंस टीम ने दोनों किसानों को 6 5-6 5 हजार रुपए की वीसीआर भरी। विजिलेंसटीम में एईएन आरपी बरवड़, पिलानी एईएन सुरेंद्र सैनी आदि शामिल थे।
previous post
next post
