रिपोर्ट टाइम्स।
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और सुविधाओं का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह का गोचर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल शुक्र राशि का गोचर मीन राशि में होने जा रहा है. शुक्र इस साल 28 जनवरी को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का मीन राशि में प्रवेश 28 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर होगा. मीन राशि में राहु ग्रह पहले से ही गोचर कर रहे हैं.
शुक्र और राहु बनाएंगे युति
राहु मीन राशि में इस साल 18 मई तक गोचर करेंगे. वहींं शुक्र मीन राशि में प्रवेश के बाद यहां 31 मई तक रहेंगे. ऐसे में ये दोनों ग्रह युति निर्माण करेंगे. शुक्र और राहु की ये युति 18 मई तक रहेगी. शुक्र और राहु मित्र ग्रह माने जाते हैं. इन दोनों ग्रहों के युति द्वारा बनाई गई युति से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी, लेकिन शुक्र और राहु की युति इन पांच राशि वाालों के लिए विशेष लाभकारी साबित हो सकती है. आइए जानते हैं कि ये पांच राशियां कौनसी हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को शुक्र और राहु की युति लाभ पहुंचा सकती है. नौकरीपेशा जातकों को उन्नति मिल सकती है. कारोबार में मुलाफा हो सकता है. पद-प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. हर काम में सफलता प्राप्त हो सकती है. आय के नए सोर्स बन सकते हैं. शादीशुदा जीवन सुखमय रहेगा.
वृश्चिक राशि
शुक्र और राहु की युति वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकती है. कारोबार के लिए समय अच्छा रहेगा. कारोबार के लिए जो योजना बनाएंगे, वो सफल रहेगी. जीवनसाथी के साथ रिश्ते अच्छे होंगे. शादीशुदा जीवन अच्छा रहने वाला है.
धनु राशि
शुक्र और राहु की युति से धनु राशि के जातकों को संपत्ति का लाभ हो सकता है. नए वाहन खरीदने के भी योग हैं. नौकरी और कारोबार के लिहाज से समय अच्छा रहने वाला है. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को शुक्र और राहु की युति शुभ फल दिला सकती है. अचानक पैसों का लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को नए अवसर मिल सकते हैं. जीवन में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है.
मीन राशि
शुक्र और राहु की युति से मीन राशि वाले जातकों को किस्मत का साथ मिलता नजर आएगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. धान लाभ के अवसर मिल सकते हैं. परिवार में खुशहाली रहेगी.