Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : पुलिस थाने में त्यौहारों को लेकर सीएलजी बैठक

चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़ ने कहा कि शहर में सुपर स्प्रेडर मामले मिलना चिंता का विषय है। ऐसे में सावधानी अधिक बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी दुकानदारों से 50 से 100 मास्क दुकान पर रखने का अनुरोध किया है। वे पुलिस थाने में गुरुवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों व विभिन्न समुदायों के विशिष्टजनों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी से त्यौहार घरों में रहकर ही मनाने की अपील की। डीएसपी सुरेश शर्मा ने कॉरोना काल में सीएलजी सदस्यों से जागरूकता अभियान में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गोगा नवमी और ईद आदि त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने पर बल दिया। सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि कॉरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि शहर में सीएलजी सदस्य मिलकर मास्क वितरण कार्य करें और लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर एडवोकेट लोकेश शर्मा, खादिम हुसैन, कैप्टन शंकरलाल महरानिया, नरेंद्र गिरधर, सुरेन्द्र सैनी, सूर्यकांत शर्मा, टीएम खान, गिरधारीलाल सैनी, महेश मोदी, मस्जिद इमाम निजामुद्दीन, आरिफ, मोहम्मद अली,  दिलशाद सहित कई सीएलजी सदस्य और विभिन्न समुदायों के विशिष्टजन मौजूद रहे।

Related posts

अंबेडकर जयंती पर हरियाणा में पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास

Report Times

हरियाणा में पास, राजस्थान में दूर, NDA पर चौटाला की चोट, JJP से BJP को क्या होगा नुकसान?

Report Times

बंगाल गाय तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को राहत नहीं, फिर 14 दिनों की जेल, कोर्ट का आदेश

Report Times

Leave a Comment