चिड़ावा। पूर्व सांसद शीशराम ओला की जयंती पर पौधे लगाए गए। राजकीय उमावि अरड़ावता में संदीप बुडानिया की देखरेख में पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य दिलीप मीणा ने आभार जताया। इस मौके पर अजय कुमार, मंजूर, श्यामसुंदर, वीरू सिंघल, वीना, मुकेश कुमार, मक्खनलाल आदि मौजूद थे। गिडानिया पीएचसी में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य जयसिंह बुगालिया, राजकुमार, कनिष्ठ लिपिक राकेश बराला, सरजीत बुगालिया, मधुराव ओला, शैलेंद्र मान, रणवीर, सुभिता, संजय बुगालिया ने सहयोग दिया।
previous post