Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखस्पेशल

चिड़ावा: अरड़ावतिया कॉलोनी में खम्भ पर विराजा है शिवलिंग

यहां सूर्यदेव करते हैं भोलेनाथ का अभिषेक!

चिड़ावा। शिवनगरी चिड़ावा के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित कुएं वाले शिवालय में। इस शिवालय की स्थापना करीब 85 वर्ष पहले पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ग्रेटर के पितामह डूंगरमल अरड़ावतिया ने करवाई। इस शिवालय की स्थापना के साथ ही यहां कुएं का निर्माण हुआ और हनुमानजी की मूर्ति भी शिवालय के बिल्कुल सामने मण्ड में बैठाई गई है। शिवालय की खास विशेषता ये है कि शिवलिंग पर सूर्यदेव की किरणें सीधे पड़ती हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि भगवान सूर्यदेव भी यहां आशुतोष का अपनी किरणों से अभिषेक करते हैं। वहीं शिवालय में शिवलिंग एक खम्भ के ऊपर विराजा है।

कुएं पर बना होने के कारण काफी ऊंचाई पर है। लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग का जमीन से सीधा जुड़ाव होना चाहिए। ऐसे में शिवालय के नीचे एक कोटड़ी में खम्भ बनवाया गया और उस खम्भ के बिल्कुल ऊपर शिवलिंग स्थापित किया गया।

https://youtu.be/KOicvYUq0vw

शिवालय की एक और खास बात ये है कि यहां पर पार्वती, गणेश के अलावा कार्तिकेय की दो मूर्तियां विराजित हैं। वहीं इस कुएं के ऊपर शिवालय के बिल्कुल बाहर कीर्ति स्तम्भ भी लगाया हुआ है। इस पर गणेशजी, सूर्यदेव, चंद्रदेव और क्षेत्रपाल के चित्र उकेरे हुए हैं। कुएं के ऊपर शिवालय के बाहर एक आक का पौधा भी लगा हुआ है। जो इस शिवालय की महत्ता को और अधिक बलवती करता है। शिवालय में क्षेत्र के सभी लोग मांगलिक अवसरों विशेष रूप से धोक लगाने आते हैं और सोट-सोटकी जैसी परम्पराओं भी यहां निभाते हैं। आस्था की मंजिल के किनारे पशुओं के लिए पानी की खेळ भी बनाई हुई है, जो मूक प्राणियों की प्यास बुझा रही है। निष्ठा के साथ यहां आने वालों की भोलेनाथ जरूर सुनते हैं। ऐसा आस्थावान श्रद्धालुओं का मानना है, तो एक बार जरूर इस रुद्र के शिवालय में दर्शन लाभ लें। अब दीजिए इजाजत कल फिर मिलेंगे एक और प्राचीन शिवालय में….हर हर महादेव

Related posts

चिड़ावा के राजेश वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन : इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2022 में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व, युगल स्पर्धा का होंगे हिस्सा

Report Times

प्रदेश में महिला उत्पीड़न के 20767 मुकदमे दर्ज:राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 1937 मामले, उदयपुर 648 केसो के साथ छठे नंबर..!!

Report Times

संदीप ने मारा ‘पंजा’, मुंबई के आधे बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

Report Times

Leave a Comment