चिड़ावा.प्राचीन भूतनाथ मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक कर प्रसाद बांटा गया। यहां आचार्य मुकेश पुजारी की देखरेख में पूजा-अर्चना की गई। मुय यजमान अमरसिंह सैनी, जुग्ना देवी और सुरेंद्र सैनी थे। बाद में खीर का भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर कपिल कुमार, विजयकुमार, ओमप्रकाश, कन्हैयालाल, रौनक, आनंद, रामविलास, विक्रम सिंह, मोहित कुमार, संदीप कुमार, नितिन कुमार आदि मौजूद थे।
previous post