चिड़ावा शहर में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जो कि कानोडिया कॉपलेक्स में बुटिक की दुकान संचालक है। जिसके संपर्क में आए लोगों कोक्वारंटाइन किया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतकुमार जांगिड़ के अनुसार शहर में सुपर स्प्रेडर श्रेणी के मामलों को लेकर रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। जिसमें कॉपलेक्स के दुकानों से सैंपल लिए गए। पॉजिटिव मिला व्यक्ति किशोरपुरा निवासी है। जो कि सेही में अपने ससुराल में रहता है। वहीं शाम को एक कुल्फी बेचने वाला और डालमिया की ढाणी निवासी व्यक्ति पॉजिटिव आया है। वहीं आज 66 सैम्पल भी जांच के लिए लिये गए।
Advertisement
Advertisement