कोडरमा/झारखंड
-राजकुमार यादव
कोडरमा-डोमचांच बाज़ार रोड में आर्थिक तंगी के कारण एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान गवा दिया जिसकी पहचान मनोज गोस्वामी उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय भानु नाथ गोस्वामी के रूप में हुई मामले की जानकारी होते ही थाना प्रभारी दशरथ यादव एवं उनके साथ एसआई रवि राव मौके पर पहुंचकर जांच में जुड़ गए वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया जबकि परिजनों का हाल बहुत ही बुरा है उनकी पत्नी लता देवी ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरे पति आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगा लिए हैं घटनास्थल पर समाजसेवी पप्पू मेहता, सुरेश मुखिया,संजय साहू, के अलावे कई लोग शामिल थे।