कोडरमा (झारखंड)
राजकुमार यादव
आज जिले के कॉविड अस्पताल होली फैमिली में बने कोविड केअर सेंटर से कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुये। संक्रमित मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अपर समाहर्ता पदाधिकारी एवं डॉक्टरों द्वारा उन्हें फूल देकर पूरे सम्मान के साथ अस्पताल से विदाई दी गयी। साथ ही साथ इस बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य पदाधिकारी द्वारा सभी स्वस्थ मरीजों को हमेशा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने के दिशा निर्देश दिए और बिना वजह घर से बाहर ना निकलने की हिदायत भी दी।