चिड़ावा। संजय दाधीच
मोहनका की ढाणी स्थित पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी के फार्म हाउस पर विश्व शांति और कॉरोना महामारी के खात्मे की कामना को लेकर अश्वमेध यज्ञ किया गया। आचार्य रामगोपाल केडिया और सह आचार्य राधाकिशन लाटा के सानिध्य में हुए यज्ञ में मुख्य यजमान पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी व उनकी पत्नी अंजू सैनी की अगुवाई में आहुतियां दी गई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, प्रदीप दरोगा, नागरमल, शीशराम, पंकज, सुरेश, प्रकाश, मोहित, मुकुल, सौरभ, सुरेन्द्र सैनी, मेहर कटारिया, महेश कटारिया, कैप्टन शंकरलाल सहित काफी लोग मौजूद रहे।