झुंझुनूं। संजय दाधीच (ब्यूरो हैड)
नगरपालिका चिड़ावा की चेयरमैन सुमित्रा सैनी के नेतृत्व में पार्षदों ने झुंझुनूं से चिड़ावा तक सड़क को फोरलेन करवाने की मांग उठाई है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम जेपी गौड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि सड़क पर यातायात भार बहुत अधिक है। मगर सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसे में इस सड़क मार्ग को फोरलेन करने की अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला आयोजना समिति के सदस्य निरंजनलाल सैनी, पार्षद निखिल चौधरी, देवेंद्र सैनी, राकेश नायक, रमाकांत महरानिया, गंगाधर सैनी, अभिषेक पारीक, होशियारसिंह, सत्यपाल जांगिड़ आदि उपस्थित थे।