Report Times
Otherक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

70 लाख से अधिक कीमत की शराब से भरा ट्रक पकड़ा

गुजरात ले जाई जा रही थी शराब

हरियाणा निर्मित शराब की करीब 5,949 बोतलों से भरे 483 कार्टन

एएसपी ने दी मामले की जानकारी

डीएसटी, क्यूआरटी व चिड़ावा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Advertisement

चिड़ावा। संजय दाधीच

Advertisement

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। एएसपी वीरेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिड़ावा थाना , डीएसटी, क्यूआरटी की टीमों द्वारा नाक बंदी की गई। इसी दौरान एक कैम्पर आगे आती दिखाई दी। इस कैम्पर में ट्रक एस्कॉर्ट करने वाला आरोपी राम सा बैठा था। उसी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक की लोकेशन ट्रेस कर ट्रक जब्त किया गया। ट्रक में करीब 483 पेटियों में 5 हजार 940ब्रांडेड शराब की बोतलें मिली हैं। वहीं इसकी बाजार कीमत 70 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने आरोपियों मोटाराम, कैलाश व राम सा को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा का भी अहम रोल रहा। एएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपी सीमावर्ती जिले जालोर और बाड़मेर के निवासी हैं। ये आरोपी हरियाणा से सस्ती दर पर शराब खरीदकर लाते हैं और ट्रकों के माध्यम से हरियाणा से गुजरात पहुंचाते हैं। जिसमें इनको लाखों का फायदा होता है। फिलहाल आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर इनकी गैंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

20 साल बाद मध्य प्रदेश को मिलेंगे दो डिप्टी सीएम, बीजेपी ने बनाया जातीय बैलेंस और समीकरण

Report Times

हरियाणा में पिछले 8 साल में 14 लाख लोग गरीबी से बाहर निकले, नीति आयोग की रिपोर्ट से खुलासा

Report Times

छुट्टियों को बनाना है यादगार तो घूम आइए रानीखेत की इन खूबसूरत जगहों पर

Report Times

Leave a Comment