Report Times
Otherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशहरियाणा

रेवाड़ी में स्पा सेंटर पर रेड, 9 लड़की, 4 लड़के लिये हिरासत में

रेवाड़ी। रिपोर्ट टाइम्स

रेवाड़ी के कई स्थानों पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का घिनाना धंधा फलफूल रहा है. शहर के धारूहेड़ा चुंगी स्थित दी रिलेक्स स्पा सेंटर में भी बोडी मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा होने की पुलिस को सूचना मिली थी. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित करके छापेमारी की. जहाँ से चार लड़के और 9 लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इनमें से कितने लोग स्पा सेंटर में स्टाफ के तौर पर काम करते थे, कितनी लड़कियों अपने जिस्म का सौदा करती थी और कितने ग्राहक है. उस बारे में अभी पुलिस ने जानकारी नहीं दी है. लेकिन इतना जरुर है कि पुलिस की रेड के दौरान लड़के-लड़कियां संदिग्ध व्यवस्था में मिले है. आपको बता दे की पहले भी कई बार स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देहव्यापार के ठिकानों पर पुलिस ने कार्रवाई की है और अभी भी कई स्थानों पर स्पा सेंटर चल रहे है. जिनपर भी पुलिस को कार्रवाई करने की जरूरत है.

फिलहाल धारूहेड़ा चुंगी स्थित दी रिलेक्स स्पा सेंटर से पकडे गए लड़के – लड़कियों को पुलिस वें में बैठाकर पुलिस थाने में ले जाया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. थाना शहर प्रभारी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे है. जिनका कहना है कि पहले पूछताछ हो जाए उसके बाद वो कुछ बता पायेंगे.

Related posts

पायलट ने गहलोत सरकार की दुखती रग ‘पेपर लीक’ छेड़ी, अब CM से लेकर मंत्रियों के जवाबी प्रहार

Report Times

राजस्थान के 33 जिलों में बनेंगे क्रिकेट स्टेडियम, RCA ने किया बड़ा ऐलान

Report Times

प्रियंका गांधी ने कहा ? “हम जितना मुश्किल हो सके लड़े. हम इन्तजार करेंगे और रिज़ल्ट देखेंगे.”

Report Times

Leave a Comment