reporttimes
देश के अलग अलग हिस्सों में हुई घटनाओं के बाद विपक्षी नेताओं की ओर जताई गई सामूहिक चिंता को विपक्ष की वोट बैंक की छुद्र राजनीति करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस समूह में शामिल दलों को इतिहास याद दिलाया और कहा कि सभी डरे हुए दल हैं। उनका चेहरा बेनकाब हो रहा है। इसीलिए फिर से विभाजनकारी राजनीति को बढ़ाना चाह रहे हैं। देशवासियों के नाम लिखे गए पत्र में हालांकि उन्होंने यह आशंका भी जता दी कि इन दलों का कुनबा केवल हितस्वार्थ के लिए बना है, इनका दिल अब भी नहीं मिला है।
