चिड़ावा । रिपोर्ट टाइम्स
राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड, चिड़ावा के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए प्रेरित कर सदस्यता फॉर्म भरवाए गए। संगठन प्रवक्ता प्रभुदयाल सैनी ने बताया कि संगठन के विस्तार के उद्देश्य से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष रोहिताश सैनी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता सैनी, प्रभु दयाल सैनी, राकेश तंवर, मोहित सैनी, राजेन्द्र सैनी, संदीप सैनी, पुनीत सैनी, अमित सैनी, कपिल सैनी, दिनेश सैनी, सरोज सैनी, संतोष सैनी, मनीषा सैनी, श्योपुर सरपंच महेंद्र, प्रियंका गौरा, सत्येंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।