Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

लोहिया स्कूल ने निकाला विजयी जुलूस

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  लोहिया शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित विद्यालयों में दसवीं बोर्ड के शानदार परिणाम के उपलक्ष्य में आज विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें विद्यार्थी डीजे पर देशभक्ति गानो की धुनो  पर थिरकते हुए  नगर देव पंडित गणेश नारायण समाधी स्थल पहुंचे। जहां पर संस्था निदेशक जगपाल सिंह यादव, प्रबंध निदेशक राम सिंह नेहरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, संस्था चेयर पर्सन जावित्री देवी, सचिव  प्रदीप नेहरा, प्रिंसिपल  प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया, ममता  नेहरा, वाईस प्रिंसिपल राजवीर डूडी और सभी विद्यार्थियों  ने प्रसाद चढ़ाया और फिर जुलूस टॉपर विद्यार्थियों के घर तक गया।  जहां सभी ने अभिभावकों  को बधाई  दी। प्रबंध निदेशक राम सिंह नेहरा ने बताया  कि शानदार परिणाम विद्यालय की परम्परा बन गई  है।
विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग, कला  वर्ग में शानदार परिणाम देने के बाद विद्यालय ने दसवीं का परिणाम भी शानदार रहा  है। इस बार दसवीं बोर्ड में 5 विद्यार्थियों के 96 प्रतिशत से ऊपर, 24 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर, 47 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से ऊपर और 67 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक  अंक प्राप्त किये है।  अभीवावको की मांग को देखते  हुए  विद्यालय में कोटा टीम द्वारा फाउंडेशन क्लास भी चालू है। कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स हेड के एल लाठ  ने किया। इस अवसर पर पूर्ण मल गजराज, गुलजार खान, प्रदीप सोनी, संदीप  राव, मांगे लाल सेन , ओमप्रकाश बरवड़ ,शिव कुमार शर्मा, कविता सोनी, अनीता सागवान, संजना चौधरी, नितुका,  कविता चौधरी, राजेंद्र भास्कर, राकेश  मान, सुरेश  भालोठिया, सुरेश  यादव, राजेंद्र भास्कर, सूर्य प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, भवानी सिंह, हरिराम  शर्मा, प्रकाश स्वामी सहित  समस्त  स्टाफ सदस्य और ज्ञानी राम, मांगीराम, सुनीता, जयसिंह सहित अनेक अभिभावक और छात्र छात्रा उपस्थित थे।
Advertisement

Related posts

प्रशासन ने जन सहयोग से निकाली वोट बारात : विवेकानंद मित्र परिषद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

Report Times

प्रेमिका की शादी पिता ने कहीं और तय कर दी, तो सिरफिरे प्रेमी ने किया ऐसा खौफनाक काम

Report Times

कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी महिला को मारी टक्कर: टर्न लेते वक्त हुआ हादसा, पति बाल-बाल बचा, महिला जयपुर रेफर

Report Times

Leave a Comment