Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा में धूमधाम से मनाई महाराज शिवाजी जयंती

चिड़ावा। संजय दाधीच
चिड़ावा शहर की हृदयस्थली विवेकानन्द चौक में मराठा मित्र मंडल और विहिप के संयोजन में हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान हुए कार्यक्रम में मुख्यअतिथि आरएसएस के प्रांत सह सेवा प्रमुख सूर्यप्रकाश थे। अध्यक्षता वीएचपी के धर्म प्रसार प्रमुख सीएम भार्गव ने की। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के जिला संघ चालक अनिल गुप्ता, विहिप जिला मंत्री सुनील सिद्दड़, रमेश मराठा, राजू मराठा व डॉ. सुभाष भारद्वाज थे।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने शिवाजी महाराज की तस्वीर पर पुष्प व माला अर्पित कर की। अतिथियों ने शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी, मराठा मित्र मंडल के राजू मराठा, रमेश मराठा, आशीष शर्मा, पूर्व पार्षद महेश शर्मा धन्ना ने स्वागत किया।
भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, पार्षद मदन डारा, बजरंग दल जिला संयोजक सन्दीप भड़िया,सह संयोजक विकास पूनियां, अनिल टेलर, भूपेंद्र दायमा, आशीष अग्रवाल, अनिल रामभरोसा, सुभाष धाबाई, आरएसएस नगर प्रचारक पीयूष पांचाल, रमेश कोतवाल, मकरंद मराठा, कुलदीप भगेरिया, शिवकुमार नानवाल, देवेश मान, अवतार शर्मा, मुकेश खण्डेलवाल, अमित गुप्ता, सुशील बागड़ी, गिरीश, राधेश्याम सुखाड़िया, कमलकांत पुजारी, सुभाष पंवार, विजय शर्मा, हरीश सैनी, आशीष शर्मा, देवानन्द चौधरी, अविनाश अरड़ावतिया, आशीष मराठा, गणेश शर्मा, किशनलाल शर्मा, फूलचंद भगेरिया आदि मौजूद रहे। संचालन पूर्व पार्षद मनोहर जांगिड़ ने किया।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

इन संस्थाओं का हुआ सम्मान:
कार्यक्रम में विवेकानन्द मित्र परिषद, गौसेवा समिति, लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट, गर्ल्स पावर ग्रुप, फागोत्सव समिति, श्रीश्याम नवयुवक मित्र मंडल, भाजयुमो, मॉर्निंग योगा क्लब, चिड़ावा लोक जन कल्याण समिति, महावीर इंटरनेशनल आदि संस्थाओं का सम्मान किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान: महिलाओं को सीएम भजनलाल का तोहफा, प्रदेश में 8 मार्च को इन जगहों पर होगी फ्री ENTRY

Report Times

बजट 13 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए, फिर भी देश में हवाई तीर्थ यात्रा नहीं, सिर्फ पशुपतिनाथ जा सकेंगे बुजुर्ग

Report Times

संत गुरु रविदास की जयंती 24 को : आयोजन को भव्य बनाने को लेकर बैठक में चर्चा, कार्यकर्ताओं की सौंपी जिम्मेदारी

Report Times

Leave a Comment