Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशलाइफ स्टाइलसिनेमा

अरुणा ईरानी और संजय दत्त का देखने को मिलेगा रोमांस

बॉलिवुड की कद्दावर ऐक्ट्रेस () किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अरुणा ने अपने लंबे फिल्मी करियर में हर तरह के भूमिका निभाए हैं. हालांकि उन्हें यह सोचकर ताज्जुब भी होता है कि कैसे एकदम उलट भूमिकाों में ऑडियंस किसी ऐक्टर को देख पाती है. अरुणा ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि () की पहली फिल्म में उन्होंने उनकी मां का भूमिका निभाया था जबकि उसके बाद अगली ही फिल्म में उनका भूमिका संजय दत्त के साथ रोमांस कर रही थीं. अरुणा ईरानी ने वर्ष 1961 में फिल्म गंगा जमुना से एक चाइल्ड ऐक्टर के तौर पर ऐक्टिंग डेब्यू किया था.

इसके बाद उन्होंने कारवां, बॉम्बे टू गोव, बॉबी जैसी कई फिल्मों में सपोर्टिंग भूमिका निभाए थे. संजय दत्त की बात करें तो उन्होंने फिल्म से 1981 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था. संजय के साथ कार्य के अनुभव पर अरुणा ने हमारे योगदानी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, मैंने अधिकतर फिल्म ऐक्टर्स के साथ कार्य किया है. मुझे संजय के साथ कार्य करने में भी काफी मजा इनकमा है. मैंने उनकी डेब्यू फिल्म में उनकी मां का भूमिका निभाया था. अरुणा ने हंसते हुए आगे कहा, उससे अगली ही फिल्म में मैं संजय दत्त को सिड्यूस कर रही थी. मुझे अभी भी समझ में नहीं आता है कि कैसे लोग उस समय यहां तक कि अभी भी इस बात को स्वीकार कर लेते थे. अरुणा ईरानी ने ऐसे ही कई तरह के भूमिका बॉलिवुड की फिल्मों में निभाए हैं. फिल्मों के बाद अरुणा ईरानी ने टीवी सीरियलों में भी कार्य किया है. इनमें मेंहदी तेरे नाम की, देस में निकला होगा चांद, रब्बा इश्क ना होवे और वैशरीरी जैसे सीरियल शामिल हैं. अरुणा ने वर्ष 1990 में फिल्ममेकर कुक्कू कोहली से शादी की थी और उनका कोई बच्चा नहीं है.

Related posts

नई संसद के उद्घाटन से जुड़ी याचिका SC से खारिज, कहा- यह हमारा काम नहीं

Report Times

LAC को लेकर 11 मार्च को चीन और भारत के बीच 15वें चरण की सैन्य वार्ता होगी

Report Times

भारत प्रमुख देशों में राजदूत नियुक्तियों के लिए तैयार है

Report Times

Leave a Comment