Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबिहार

उपचार कराने आई मुसलमान समुदाय की महिला ने हिजाब को लेकर जमकर बवाल किया।

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडलीय हॉस्पिटल में मुसलमान समुदाय की महिला ने हिजाब को लेकर जमकर बवाल किया शुक्रवार को हॉस्पिटल में उपचार कराने आई महिला और उसके परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में घंटों हंगामा किया इस वजह से कुछ देर तक डॉक्टरिय काम भी बाधित रहा हालांकि, जिलाधिकारी के आदेश पर जाँच के लिए एसडीएम मोहनिया और एसीएमओ मौके पर पहुंचे, जहां सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और पूरे मामले पर जानकारी ली गई

Advertisement

 

Advertisement

चिकित्सक की बात पर भड़की महिला

Advertisement

दरअसल, जिले के मोहनिया अनुमंडलीय हॉस्पिटल में एक मुसलमान महिला अपनी बच्ची का उपचार कराने गई थी उस समय ड्यूटी पर डॉक्टर चिकित्सक प्रेम राजन सिंह उपस्थित थे ऐसे में डॉक्टर द्वारा महिला को मास्क पहनकर आने की बात कही गई, जिसके बाद महिला भड़क गई महिला का कहना था कि उसने हिजाब से चेहरा ढक रखा है, तो फिर मास्क की क्या आवश्यकता है लेकिन डॉक्टर ने कहा कि जब तक आप हिजाब उतारकर और मास्क पहनकर नहीं आएंगी, तब तक दवा नहीं लिखी जाएगी

Advertisement

 

Advertisement

नाराज महिला ने कही ये बात

Advertisement

यहां तक की चिकित्सक ने महिला की दवा पर्ची पर मास्क पहनकर आने के बाद दवा लिखने की बात लिख डाली इस बात का जैसे ही महिला के परिजनों को पता लगा वे हंगामा करने लगे देखते-देखते काफी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा करने लगे

Advertisement

महिला ने बताया कि वो अपनी बच्ची का उपचार कराने के लिए अनुमंडलीय हॉस्पिटल मोहनिया आई थी लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रेम राजन सिंह द्वारा उसे हिजाब उतार कर आने के लिए कहा गया जब उसने मना किया तो उसके पर्ची पर लिख दिया गया कि बिना मास्क पहने दवा नहीं देंगे महिला का कहना है कि जब उसने अपना चेहरा हिजाब से ढक रखा था, तो मास्क की आवश्यकता क्या थी

Advertisement

कैमूर को नहीं बनने देंगे कर्नाटक

Advertisement

इधर, मौके पर उपस्थित नगर पंचायत के वार्ड परिषद अहिया खान ने बताया गवर्नमेंट भी चेहरा ढक कर आने की बात कहती है जब महिला ने हिजाब से अपना चेहरा ढक रखा तो उसे मास्क पहनने के लिए प्रेशराइज क्यों किया गया हम मोहनिया को कर्नाटक बनने नहीं देंगे यदि कोई कहीं जाता है तो अपने गमछे, दुपट्टे या हिजाब से चेहरे को ढक लेता है उसे भी मास्क ही बताया जाता है लेकिन डॉक्टर द्वारा इस तरह का बर्ताव सही नहीं है इस मामले में जिला पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई गई है मामले की जाँच होनी चाहिए

Advertisement

वहीं, पूरे मामले में एसीएमओ ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर हॉस्पिटल में पहुंचे मामले का जाँच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है सारी जानकारी ली जा रही है जानकारी प्राप्त होने के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी

Advertisement
Advertisement

Related posts

मौसम का हाल: गड़बड़ श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा, इन जगहों पर बारिश की संभावना

Report Times

इस ट्रेलर में संजय दत्त दिखे नए लुक में, ट्रेलर को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से किया लॉन्च

Report Times

नवरात्र में रेलवे की विशेष सुविधा, उपवास रखने वाले यात्रियों को मिलेगा सात्विक भोजन, चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी में शुरुआत

Report Times

Leave a Comment