Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थान

गहलोत सरकार का बढ़ा ऎलान मनरेगा श्रमिक बेरोजागारी भत्ता का होंगे हकदार,

राजस्थान की गहलोत सरकार मनरेगा श्रमिकों को जाॅब डिमांड के अनुसार काम नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देगी। गहलोत सरकार साल के 130 दिन मनरेगा श्रमिकों को काम उपलब्ध कराएगी। राजस्थान विधानसभा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना में शिकायत एवं रोजगार की मांग दर्ज किये जाने के लिए एकीकृत कॉल सेन्टर टोल फ्री नम्बर संचालित है, जिस पर श्रमिकों द्वारा प्रातः 8.00 बजें से सांय 8.00 बजें तक मनरेगा योजना के बारे में जानकारी, कार्य की मांग एवं शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है। ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि जॉब डिमाण्ड के अनुसार अगर श्रमिक कों कार्य उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो वह बेरोजगारी भत्ता पाने का हकदार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉल सेन्टर के माध्यम से दर्ज की गई मांग के बारे में श्रमिकों को कम्प्यूटर जनरेटेड रसीद नम्बर के बारे में फोन पर ही जानकारी दी जाएगी।

Advertisement

जॉबकार्ड नम्बर बताना होगा

Advertisement

ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि श्रमिकों को मनरेगा में कार्य की मांग एवं शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर पर डायल करना होगा, उसके पश्चात विकल्प सुनकर आई.वी.आर. के 5 नम्बर को दबाना होगा। इसके पश्चात जिला, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं जॉबकार्ड नम्बर की सूचना कॉल सेन्टर एजेन्ट को बतानी होगी। इसके आधार पर मनरेगा श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Right To Health किसी हाल में नहीं मंजूर- बोले डॉक्टर्स, सरकार से बातचीत फेल

Report Times

‘पायलट का मुद्दा सही, तरीका गलत’, अनशन पर बोले रंधावा, कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट

Report Times

श्री विवेकानंद मित्र परिषद ने किया वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख प्रमोद वेडकर का अभिनंदन

Report Times

Leave a Comment