Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशहैल्थ

आइये जानते हैं ज्यादा केले खाने से क्या होती हैं हानि, हो सकते हैं ये 5 नुक्सान

केला एक ऐसा फल है, जो खाने में बहुत स्वादिष्ट और मीठा होता है बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को केला खूब पसंद आता है रोज केला खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं आवश्यकता से ज्यादा केला खाने से आपको कई तरह के हानि भी हो सकते हैं इसलिए केला खाने की आपको लिमिट तय करनी होगी आप दिन में 1-2 केले आराम से खा सकते हैं, इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी हां यदि आप जमकर वर्कआउट करते हैं तो आप दिन में 3-4 केले भी खा सकते हैं, लेकिन इससे ज्यादा केला का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानकारक हो सकता है आइये जानते हैं ज्यादा केले खाने से क्या हानि होते हैं

Advertisement

 

Advertisement

ज्यादा केले खाने से हानि

Advertisement

1- मोटोपा बढ़ता है- ज्यादा केला खाने से आप मोटे भी हो सकते हैं केले में फाइबर और नेचुरल शुगर होता है यदि आप इसे दूध के साथ खाते हैं तो वेट बढ़ता है

Advertisement

2- पेट रेट्द और एसिडिटी- खाली पेट केला खाने से पेट रेट्द और गैस की समस्या भी हो सकती है केले में स्टार्च होता है, तो इसे पचाने में समय लगता है जिससे पेट रेट्द की कम्पलेन होती है कई लोगों को इससे उल्टी भी हो जाती है

Advertisement

3- कब्ज की समस्या- पका केला खाने से पेट साफ होता है, लेकिन यदि केला थोड़ा भी कच्चा है तो उससे आपको कब्ज हो सकती है केला खाने से मोशन टाइट हो जाता है इसलिए कच्चा केला ना खाएं और पका हुआ केला भी एक लिमिट में ही खाएं

Advertisement

4- शुगर लेवल बढ़ाता है- जिन लोगों को डायबिटीज है उन्हें केला खाना काफी हानि दे सकता है केले में नेचुरल शुगर होता है जिससे शुगर लेवल बढ़ा सकता है इसलिए ज्यादा शुगर वाले लोगों को केला कम ही खाना चाहिए

Advertisement

5- दांतों में परेशानी और माइग्रेन- यदि आप ज्यादा मात्रा में केला खाते हैं तो दांतों में सड़न पैदा हो सकती है केले में अमीनो एसिड टाइरोसिन होता है, जो बॉडी में टायरामाइन में बदल जाता है इससे माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है अस्थमा वाले लोगों को भी लिमिट में केला खाना चाहिए कई लोगों को केला खाने से सूजन और दूसरी एलर्जी भी हो सकती हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

गहलोत की कुर्सी बचाने वाले धारीवाल-जोशी-राठौड़ को कांग्रेस क्या नहीं देगी टिकट?

Report Times

नाबालिग के अपहरण का मामला : मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

Report Times

बालों को स्टाइलिश लुक देने का ट्रेंड काफी बढ़ गया, जाने नए स्टाइल के बारे में

Report Times

Leave a Comment