Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशफ़ोटो गैलरीलाइफ स्टाइलसिनेमास्पेशल

द कपिल शर्मा शो में फिल्म के प्रोमोशन के लिए आएंगे अक्षय कुमार, होगी हंसी की होली

द कपिल लज्जाा शो में हर हफ्ते सेलेब्स अपनी फिल्म और वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आते हैं जिनके साथ कपिल और उनकी टीम ढेर सारी मस्ती करती है कपिल लज्जाा के शो में अब जल्द ही बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ आने वाले हैं होली के रंग को और बढ़ाने के लिए अक्षय कुमार आएंगे अक्षय कुमार का ये एपिसोड होली स्पेशल होने वाला है शो में कपिल और अक्षय दोनों ही बताने वाले हैं कि लोग होली कैसे खेलते हैं और अपना भी अनुभव बताया

Advertisement

द कपिल लज्जाा शो का नया वीडियो सामने इनकमा है जिसमें कपिल लज्जाा और अक्षय कुमार ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में कपिल अक्षय का शो में स्वागत करते हैं और कहते हैं कि सर आपको होली की बधाईयाँं और आप होली खेलते हैं? कैसे खेलते हैं

Advertisement

अक्षय इस तरह मनाते हैं होली
अक्षय कुमार कहते हैं कि मैं होली खेलता हूं तमीज से आप लोग सभी होली खेलते हैं कुछ लोग तो रंग लगाने के लिए ऐसे पीछे आ जाते हैं कि जैसे बदला ले रहे हो भागते हैं पीछे रुक-रुक होली पर लोग हाथ पर चेहरे पर रंग लगाते हैं कुछ लोग तो दांत तक घिस देते हैं इसके बाद कपिल कहते हैं कि कई लोग देखते हैं कि उनके चेहरे पर ढेर सारा रंग लगा हुआ है तो रंग वेस्ट नहीं करते हैं कि वह शर्ट उठा के पीठ पर लगा देते हैं

Advertisement

तीन तरह से होती है होली
कपिल कहते हैं कि होली तीन तरह से होती है कुछ लोग रंग लगाकर मनाते हैं, कुछ मीठा खाकर मनाते हैं और तीसरी होली 12 बजे शुरू होती है दारु के साथ मैडम हैप्पी होली अक्षय कहते हैं कि कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो तीन पैग के बाद कुत्ते को भी टीका लगाते हैं फिर उसके बाद उन्हें सॉरी कहते हैं

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी लीड भूमिका में नजर आएंगे

Advertisement
Advertisement

Related posts

बस में किराये को लेकर विवाद पर बस मालिक ने युवक के साथ किया ऐसा दर्दनाक काम

Report Times

मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज भी आया आगे

Report Times

नया संसद भवन हमारे लिए अभिमान, ये किसी पार्टी का नहीं- नितिन गडकरी

Report Times

Leave a Comment