चिड़ावा।संजय दधीच
राज्य के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं ने परिवहन मंत्री से रोडवेज बसों में सुविधाएं देने की मांग की है। प्रथम राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रभुशरण तिवाड़ी, विजय डाबला व अन्य अवार्ड विजेताओं ने मंत्री ओला को ज्ञापन दिया। जिसमें राजस्थान रोडवेज बसों में अवार्ड विजेताओं को निशुल्क यात्रा पास जारी करने और रोडवेज से मिलने वाली अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। परिवहन मंत्री ओला ने जयपुर जाकर इस मामले में आगे कार्यवाही का आश्वासन दिया।
