Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थान

जानिए क्या होगा नए संवत्सर का नाम, कौन होगा राजा, आप पर क्या होगा असर

reporttimes

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पर 2 अप्रेल को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2079 शुरू होगा। इस बार संवत्सर का नाम नल रहेगा। नवसंवत्सर के राजा शनि होंगे। राजा होने के साथ शनि का तीन प्रमुख विभागों पर आधिपत्य भी रहेगा।
पंडित दिनेश मिश्रा के अनुसार शनि प्रधान नव वर्ष में महंगाई बढ़ेगी। धान्य उत्पादन प्रभावित होगा। हालांकि बारिश की स्थिति अनुकूल रहने वाली है। इससे देश के कुछ राज्यों में गेहूं सहित अन्य धान्यों की प्रचुर पैदावार होगी। मिश्रा ने बताया कि नवसंवत्सर के लगने के बाद शनि राजा होंगे। इसके साथ अप्रेल में शनि अपनी राशि का परिवर्तन भी करेंगे। लेकिन शनि अपनी ही स्वराशि में ही रहने के कारण सुफलदायी रहेंगे
अब नव संवत्सर में जितने भी सकर्म अनुष्ठान होंगे उनके संकल्प आदि में नव संवत्सर के नए नाम ‘नल’ नाम का उच्चारण काम में लिया जाएगा।

Related posts

आगे कुआं, पीछे खाई… इजराइल-हमास की जंग में कैसे फंस गया सऊदी अरब?

Report Times

चौबीस के लिए छब्बीस होने में जुटा विपक्ष, अवधी कविता के जरिए PM मोदी ने कसा तंज

Report Times

Leave a Comment