Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबैंगलुरुराजनीतिस्पेशल

चौबीस के लिए छब्बीस होने में जुटा विपक्ष, अवधी कविता के जरिए PM मोदी ने कसा तंज

REPORT TIMES 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में विपक्ष दलों की बैठक को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि चौबीस के लिए छब्बीस होने में जुटे राजनीतिक दलों पर अवधी की यह कविता बिल्कुल फिट बैठ रही है. दरअसल, बेंगलुरू में मंगलवार को विपक्ष दलों की बैठक हुई, जिसमें 26 राजनीति पार्टियों ने हिस्सा लिया. विपक्ष की बैठक में तय किया गया है कि गठबंधन का नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) होगा.पीएम मोदी ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन या एनआईटीबी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार का मतलब लोगों का, लोगों द्वारा, लोगों के लिए होता है. लेकिन परिवारवादी पार्टियों का सिर्फ एक ही मंत्र है, परिवार का, परिवार द्वारा, परिवार के लिए.

अवधी की कविता सुनाकर PM ने कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी बताया कि परिवारवादी पार्टियों का मोटो क्या है? उन्होंने बताया कि परिवारवादी पार्टियों का मोटो है- फैमिली फर्स्ट, नेशन नथिंग. पीएम ने कहा कि एक अवधी कवि ने लिखा कि ‘गाइत कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है.’ उन्होंने विपक्ष पर तंज सकते हुए कहा कि चौबीस के लिए छब्बीस होने में जुटे राजनीतिक दलों पर अवधी की यह कविता बिल्कुल फिट बैठती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष दलों ने असीमित भ्रष्टाचार किया है.

विपक्षी दलों को मिला नया नाम

बेंगलुरू में जहां विपक्षी दलों की बैठक हुई है, उसमें न सिर्फ ये बताया गया है कि इस गठबंधन को क्या नाम दिया जाएगा. बल्कि ये भी बताया गया है कि इस गठबंधन का नेतृत्व किसके पास होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) रखा गया है. जब उनसे पूछा गया कि इस गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, तो उन्होंने कहा कि मुंबई में होने वाली बैठक में इस बारे में बता दिया जाएगा.

Related posts

कौन हैं मणिपुर की लिन लैशराम? जिनसे शादी कर रहे हैं रणदीप हुड्डा

Report Times

ACB के DG रवि प्रकाश मेहरडा को यूआर साहू की जगह मिला राजस्थान के DGP का प्रभार

Report Times

Leave a Comment